- Get link
- X
- Other Apps
Fuchsia OS - Android से बहेतर हे क्या ?
दोस्तों आप सभी एंड्रॉइड OS को जानते ही हो लेकिन आज हम गूगल के फ्यूशिया OS के बारे में बात करने वाले हे।
जी हा ! दोस्तों इस OS को सबसे पहेले जब २०१६ में किसी भी ऑफिशियल एनाउंसमेंट के बिना गिटहब पर देखा गया, तब ये लोगो के सामने चर्चामें आया
Fuchsia OS - Android से बहेतर हे क्या ?
दोस्तों Android हे जो के Linux कर्नल पर चलती हे जब की Fuchsia का अपना कर्नल हे जिसे Magenta (मजेंटा) के नाम से जाना जाता हे । और दोस्तों बात रही खासियत की तो Fuchsia हे जो एम्बेडेड डिवाइस में भी चलेगा।
अब जमाना आ गया हे IOT (Internet Of Things) का तो ऐसे में आप के सभी डिवाइस एक दूसरे के साथ कम्युनिकेट करना बहोत जरुरी होता हे ऐसे में फ्यूशिया ओएस सभी डिवाइस में चलेगी और आप के सारे के सारे डिवाइस एक दूसरे से जुड़े रहेंगे।
फ्यूशिया ओएस एंड्रॉइड एप्प को सपोर्ट करेगी जिसकी वजह से आप सभी एंड्रॉइड एप्प को फ्यूशिया में भी चला सकते हे।
Comments
Post a Comment