What is VETO power

सूझबूझ हर समस्या का हल हे।

सूझबूझ हर समस्या का हल हे। 

ये कहानी एक किसान की हे। वह खेत से काम करके घर लोट रहा था , और उसे उस दिन ज्यादा काम करने की वजह से भूख भी बहोत लगी थी।  रास्तेमें उसने देखा की हलवाई की दुकान थी तो उस हलवाई की दुकान पर जाकर रुका

 किसान को मिठाई की खुशबु बहोत अच्छी लगी तो उसने सोचा थोड़ी खरीद लेता हु। लेकिन जब उसने खरीदने के लिए जेब से पैसे निकाले तो उसने देखा की उसके पास पैसे कम थे तो वो वापिस जाने लगा।  हलवाई ने सोचा की इसे  ऐसे ही कैसे जाने दू तो उस हलवाई ने किसान को रोका और कहा भाई मेरे पैसे देते जाओ तो किसान ने पूछा किसा बात के पैसे नाहीं मेने मिठाई चखी हे और नाहीं मेने खरीदी हे तो पैसे क्यों दू, हलवाई ने कहा तुमने मिठाई की खुशबु ली उसके पैसे देते जाओ तो किसान पहले घबरा गया लेकिन थोड़ी देर सोचने के बाद उसने अपनी ज़ेब से पैसे निकाले और उसे खनकाया और कहा अब ठीक हे तो हलवाई ने पूछा ये क्या था तो किसान ने कहा मिठाई की खुशबु लेना खाने के बराबर हे तो पेसो की खनकत सुनना भी देने के बराबर हे ऐसा कहेके किशन वहा से चल दिया।

शिक्षा :- 

तो दोस्तों इस वार्ता से हमें ये शिक्षा मिलती हे कोई स्थति अगर आपके लिए मुसीबत वाली  हो तो ऐसे में  धैर्य रखे और सुजबुझ से काम ले 

Comments